बजट 2022: अब मोबाइल की कीमत में आएगी कमी, रिचार्ज हो सकते हैं महंगे

2/2/2022 10:54:54 AM

गैजेट डेस्क: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने स्मार्टफोन यूजर्स को एक तरह से राहत देने का ऐलान किया है। वित्त मंत्री ने कहा है कि स्मार्टफोन के कलपुर्जों के आयात पर छूट दी जाएगी। यानी स्मार्टफोन कंपोनेंट, चार्जर के आयात शुल्क में कटौती की जाएगी। अब स्मार्टफोन कंपनियों को कलपुर्जों को विदेश से मंगाने पर कम टैक्स देना होगा। ऐसे में स्मार्टफोन के निर्माण में अब कम लागत आएगी। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में स्मार्टफोन की कीमत में कमी की जा सकती है।

फोन का रिचार्ज कराना होगा महंगा
इस साल केंद्र सरकार 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी की प्रक्रिया को पूरी कर लेगी। माना जा रहा है कि साल 2022 के मध्य तक 5G नेटवर्क को रोलआउट किया जा सकता है। हालांकि उम्मीद जताई जा रही है कि शुरुआती वर्षों में 5G रिचार्ज काफी महंगा होगा। ऐसे में 5G रिचार्ज के लिए यूजर्स को ज्यादा रकम चुकानी पड़ सकती है।

Content Editor

Hitesh