स्मार्टफोन यूजर्स के लिए अच्छी खबर, भारत में बढ़ी मोबाइल इंटरनैट डाउनलोड स्पीड

4/30/2020 11:37:53 AM

गैजेट डैस्क: भारत में इंटरनैट स्पीड अब आपको पहले के मुकाबले बेहतर मिल रही है। इस बात की जानकारी स्पीड जांचने वाली फर्म Ookla ने अपनी रिपोर्ट मे बताई है। बताया गया कि पहले वाले हफ्तों की तुलना में बीते हफ्ते में डाटा स्पीड काफी बेहतर रही है। 20 अप्रैल से शुरू होने वाले हफ्ते में भारत में औसत मोबाइल डाउनलोड स्पीड 10.35Mbps रही। इसमें यह भी बताया गया कि ब्रॉडब्रैंड स्पीड की बात की जाए तो यह दुनिया भर में स्थिर रही। मौजूदा समय में इंटरनैट स्पीड के मामले में भारत ने श्री लंका और फिलीपींस को पीछे छोड़ दिया।

सामने आई पीक Hours की जानकारी

आपको बता दें कि भारत में लॉकडाउन की घोषणा के बाद इंटरनैट का अपयोग काफी बढ़ गया है। सबसे ज्यादा डाटा का उपयोग सुबह के 9 बजे से 11 बजे के बीच और शाम 4 बजे से रात 9 बजे तक हो रहा है। ब्रॉडबैंड की बात की जाए तो भारत में फिक्स्ड ब्रॉडबैंड स्पीड 35.84Mbps रही।



 

Hitesh