लागू होने वाले हैं मोबाइल पोर्टेबिलिटी के नए नियम, सिर्फ इतने दिनों में पोर्ट होगा नंबर

11/9/2019 6:10:45 PM

गैजेट डैस्क: टैलिकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी रूल्स में बदलाव करने का फैसला लिया है। इसी दौरान नए रूल्स को लागू करने की तारीख की भी घोषणा कर दी गई है। रिपोर्ट के मुताबिक नए रूल्स 16 दिसंबर से लागू होंगे। नए नियमों के लागू होने बाद ग्राहक सिर्फ दो दिनों में अपना नंबर एक ऑपरेटर से दूसरे ऑपरेटर में पोर्ट कर सकेंगे। वहीं अगर आप नंबर एक सर्कल से दूसरे सर्कल में भी पोर्ट करना चाहते हैं तो नए नियम लागू होने के बाद सिर्फ 5 दिनों में नम्बर पोर्ट एक सर्कल से दूसरे सर्कल में हो जाएगा। 

ट्राई ने दी सफाई

नियम लागू होने में देरी पर सफाई देते हुए ट्राई ने कहा है कि अभी फिलहाल टैस्टिंग की जा रही है और इसमें अधिक समय इस लिए लग गया है ताकि नियम लागू होने के बाद कोई समस्या सामने न आए। मोबाइल यूजर अक्सर अपने ऑपरेटर के रिचार्ज प्लान, सर्विस या नेटवर्क से नाखुश होकर नंबर पोर्ट करने का विकल्प चुनते हैं लेकिन मौजूदा समय में एक ऑपरेटर से दूसरे ऑपरेटर में पोर्ट करने में 7 से 8 दिनों का समय लग जाता है। ऐसे में ग्राहक को काफी असुविधा भी होती है। नए नियमों के आने के बाद मोबाइल नंबर को पोर्ट करना और भी आसान हो जाएगा। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

static