एक बार फिर भारत में देखने को मिला Mitron एप्प का जबर्दस्त क्रेज, 1 करोड़ के पार हुए डाउनोड्स

6/26/2020 2:08:21 PM

गैजेट डैस्क: TikTok की टक्कर में लाई गई Mitron एप्प ने डाउनलोडिंग के मामले में गूगल प्ले स्टोर पर 1 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। इस एप्प को दो महीने पहले ही लॉन्च किया गया था, जिसने इस एंटी चाइना माहौल के चलते काफी पॉपुलैरिटी हासिल की है। प्ले स्टोर पर यह एप्प 4.5 की रेटिंग के साथ लिस्टिड है।

एक बार प्ले स्टोर से हटा दी गई थी यह एप्प

TikTok की क्लोन भारतीय एप्प Mitron को 2 जून को प्ले स्टोर से हटा दिया गया था, लेकिन कुछ दिन बाद इसकी वापसी हो गई। इस एप्प ने टैक्निकल पॉलिसीज़ का उल्लंघन किया था, लेकिन एप्प के डिवेल्पर्स ने गूगल की सलाह मानते हुए एप्प की प्राइवेसी पॉलिसी वाला पेज अपडेट कर दिया है और इसमें GDPR प्रोटेक्शन राइट्स से जुड़ा एक सेक्शन भी शामिल किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static