माइक्रोसॉफ्ट ने दिखाया एज ब्राउजर का नया लोगो, जुड़ेंगे कई कमाल के फीचर्स

11/4/2019 11:54:38 AM

गैजेट डैस्क: माइक्रोसॉफ्ट ने अपने एज ब्राउजर के लिए नया लोगो तैयार किया है जिसकी आधिकारिक घोषणा इस सप्ताह माइक्रोसॉफ्ट डिवैल्पर्स कांफ्रेंस के दौरान की जाएगी। नए लोगो के डिजाइन में माइक्रोसॉफ्ट ने इंटरनेट एक्स्प्लोरर और एज ब्राउजर में इस्तेमाल होने वाले e शब्द का ही उपयोग किया है, लेकिन इसे थ्री डी डिजाइन में तैयार किया गया है। वहीं वेव जैसे स्पाइरल थीम को भी कम्पनी ने इसमें शामिल किया है। माना जा रहा है कि नए लोगो के साथ एज ब्राउजर में कई कमाल के फीचर्स भी देखने को मिलेंगे। 

PunjabKesari

यूजरबेस की अगर बात की जाए तो गूगल क्रोम के कुल मिला कर 68.91 फीसदी ग्लोबल यूजर्स हैं। जबकि, अन्य सभी इंटरनेट ब्राउजर्स की बात करें तो उनके यूजर्स गूगल क्रोम के मुकाबले काफी कम हैं। मोजिला फायरफॉक्स के यूजर्स ग्लोबली 9.25 फीसदी हैं वहीं एप्पल सफारी के 8.68 फीसदी हैं। एज ब्राउजर के मात्र 4.51 फीसदी यूजर्स हैं वहीं इंटरनेट एक्सप्लोरर का इस्तेमाल 4.45 फीसदी यूजर्स करते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static