Microsoft ने किया बड़ा ऐलान, पूरी दुनिया में हमेशा के लिए बंद किए जाएंगे सभी रिटेल स्टोर्स

6/27/2020 10:29:08 AM

गैजेट डैस्क: माइक्रोसॉफ्ट ने दुनिया भर में मौजूद अपने सभी रिटेल स्टोर्स को बंद करने का ऐलान कर दिया है। कंपनी ने अपने न्यूजलेटर में कहा है कि सिर्फ चार स्टोर्स को छोड़ कर माइक्रोसॉफ्ट के सभी रिटेल स्टोर्स बंद किए जाएंगे। इन चार स्टोर्स में भी अब प्रोडक्ट की बिक्री नहीं होगी और इन्हें अब एक्सपेरियंस सेंटर के तौर पर उपयोग किया जाएगा। अमेरिका और दुनियाभर में माइक्रोसॉफ्ट के सभी स्टोर्स बंद हो जाएंगे।

PunjabKesari

माइक्रोसॉफ्ट अब सिर्फ डिजिटल स्टोर्स पर ध्यान देने वाली है। कंपनी का कहना है कि Microsoft.com, Xbox और Windows के मंथली एक्टिव यूजर्स की संख्या 1.2 बिलियन है जो कि 190 बाजारों से हैं। हैरानी की बात तो यह है कि कंपनी ने स्टोर्स को बंद करने के साथ किसी भी तरह की कोई छंटनी नहीं की है। माइक्रोसॉफ्ट ने यह नहीं बताया कि आखिर किस तारीख से ये स्टोर हमेशा के लिए बंद हो जाएंगे, हालांकि यह जरूर कहा है कि रिटेल स्टोर्स पर मिलने वाली सेवाएं ग्राहकों को ऑनलाइन दी जाएंगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static