10-इंच डिस्प्ले के साथ लांच हुअा Microsoft Surface Go टैबलेट, जानें खासियत

7/10/2018 12:04:53 PM

जालंधर- अमरीकी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने अपने सरफेस गो टैबलेट को लांच किया है। गो टैबलेट को दो वेरिएंट में पेश किया गया है जिनमें वाई-फाई की सपोर्ट शामिल है। नए सरफेस टैबलेट में 10-इंच डिस्प्ले दी है, जिसकी स्क्रीन रिजॉल्यूशन 1800×1200 पिक्सल है। इसमें 3:2 एस्पेक्ट रेश्यो दिया गया है। यह डिवाइस सिग्नेचर बिल्ट-इन किकस्टैंड के साथ आता है। इसके अलावा गो टैबलेट के साइड में बेजल मौजूद हैं। लेकिन, इसके बेजल टैबलेट को होल्ड करने में मददगार रहेंगे। इससे पहले कंपनी ने रेगुलर सरफेस प्रो डिवाइस को लांच किया था।

 

 

कीमत और उपलब्धता 

सरफेस गो टैबलेट को कंपनी ने अभी प्री-ऑर्डर के लिए पेश कर है और इस टैबलेट को अगस्त में शिप किया जाएगा। वहीं गो टैबलेट के 4जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत $399 (लगभग 27,449 रुपए) है। दूसरी तरफ 8जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत $549 ( लगभग 37,757 रुपए ) है।

 

 

माइक्रोसॉफ्ट सरफेस गो टैबलेट

इस नए टैबलेट के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इस टैबलेट का वजन 521g है और यह यूएसबी-सी 3.1 पोर्ट है, जो आपको चार्ज और वीडियो आउटपुट का ऑप्शन देगा। इसके अलावा सरफएस गो टैबलेट में इंटेल Pentium Gold 4415Y प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा इसमें 9 घंटे का बैटरी पावर बैकअप दिया गया है। माइक्रोसॉफ्ट सरफेस गो टैबलेट विंडोज 10 एस मोड के साथ आता है।

 

 

एसेसरीज

कंपनी ने अपने इस नए टैबलेट के साथ कुछ एसेसरीज को भी पेश किया है जिसमें सरफेस गो सिग्नेचर टाइप कवर (Alcantara, red, blue, or silver) की कीमत $129 (लगभग 8,874 रुपए) है। वहीं सरफेस मोबाइल माउस की कीमत $34.99 (लगभग 2,407 रुपए) है।

 

 

 

Punjab Kesari