फोल्डेबल फोन बनाने की दौड़ में शामिल हुई Microsoft, अगले साल होगा लांच

12/3/2018 10:24:34 AM

गैजेट डेस्क- अमरीकी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट अपने फोल्डेबल फोन पर काम कर रही है। जानकारी के मुताबिक माइक्रोसॉफ्ट का यह फोन विंडोज वर्जन पर चलेगा और कंपनी के पहले के विंडोज फोन के समान ही होगा। इसके साथ ही इस नए स्मार्टफोन का नाम एंड्रोमेडा होगा और इसे टेबलेट के रूप में अनफोल्ड कर इस्तेमाल किया जा सकेगा। 

वहीं सैमसंग ने पिछले महीने सैन फ्रांसिस्को में फोन्स की प्रदर्शनी में अपने फोल्डेबल फोन की झलकियां दिखाई हैं। इस फोन को बुक की तरह खोला जा सकता है। सैमसंग के इस फोन के अगले महीने लांच होने की संभावना है और कंपनी इसके 10 लाख यूनिट बिकने की उम्मीद कर रही है।

अापको बता दें कि माइक्रोसॉफ्ट ने 2011 में उस समय की दिग्गज फोन निर्माता कंपनी नोकिया से पार्टनरशिप करके अनेक विंडोज फोन बाजार में उतारे थे। वहीं दूसरी तरफ हुवाई और ओप्पो भी फोल्डेबल फोन लाने की घोषणा कर चुकी है। इन दोनों कंपनियों ने अपने फोन में 5G सपोर्ट देने की घोषणा की है।

Jeevan