अब Microsoft पेश करेगी विंडोज बेस्ड फोल्डेबल डुअल स्क्रीन डिवाइस

1/19/2019 4:34:03 PM

गैजेट डेस्कः अमेरिकी टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट विंडोड ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित फोल्डेबल स्मार्टफोन साने जा रही है। गौरतलब है कि अब फोल्डेबल स्मार्टफोन का क्रेज बढ़ता जा रहा है। सबसे पहले रॉयोल ने फोल्डेबल स्मार्टफोन लाने की घोषणा की। इसके बाद खबर आई कि सैमसंग भी फोल्डेबल स्मार्टफोन लांच करेगी। जानकारी के लिए बता दें कि माइक्रोसॉफ्ट का फोल्डेबल डिवाइस डुअल स्क्रीन वाला होगा। यह एक नया फीचर है जो अभी तक किसी फोल्डेबल फोन के मॉडल में सामने नहीं आया है। माइक्रोसॉफ्ट का यह डिवाइस विंडोज 10 पर रन करेगा। 

फिलहाल, माइक्रोसॉफ्ट का मकसद विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम को फोल्डेबल डिवाइस को सपोर्ट करने के लिए तैयार करना। वह इसे लेकर ही काम कर रही है। जानकारी के लिए बता दें कि माइक्रोसॉफ्ट का यह डिवाइस टैबलेट की तरह होगा। माइक्रोसॉफ्ट विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम के सपोर्ट के अलावा ARM बेस्ड चिप्स को सपोर्ट देने के लिए भी काम कर रही है। यह इंटेल और OEMs के साथ भी काम कर रही है, ताकि मार्केट को फोल्डेबल और डुअल-स्क्रीन डिवाइस के लिए तैयार किया जा सके। 

Jeevan