माइक्रोसॉफ्ट विंडोज़ में सामने आया एक बग, कंपनी ने जारी किया इमरजेंसी अपडेट

7/8/2021 6:14:56 PM

गैजेट डेस्क: माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज़ यूजर्स के लिए एक नया सिक्योरिटी अपडेट जारी कर दिया है। माइक्रोसॉफ्ट का कहना है कि जितनी जल्दी हो सके यूजर्स अपने सिस्टम को अपडेट कर लें, क्योंकि कंपनी ने विंडोज सिस्टम में पिछले सप्ताह ही PrintNightmare बग का पता लगाया था जिसे कि इस नए अपडेट में फिक्स किया गया है। यह बग विंडोज 7 और विंडोज 10 में भी मौजूद है। यहीं वजह है कि इसे इमरजेंसी अपडेट भी कहा जा रहा है। 

PrintNightmare बग से विंडोज़ सर्वर 2004, विंडोज़ सर्वर 2008, विंडोज़ सर्वर 2012, विंडोज़ सर्वर 2012 R2, विंडोज़ सर्वर 2016, विंडोज़ सर्वर 2019, विंडोज़ 7, विंडोज़ RT 8.1, विंडोज़ 8.1 और विंडोज़ 10  के यूजर्स प्रभावित हुए हैं।

आपको बता दें कि पिछले सप्ताह ही सिक्योरिटी रिसर्चर्स ने विंडोज के PrintNightmare बग के बारे में पता लगाया था। इस बग का फायदा उठा कर हैकर्स आपके कंप्यूटर से डाटा रिट्रीव कर सकते हैं। इसके अलावा हैकर्स आपके सिस्टम में किसी अन्य सॉफ्टवेयर को भी इंस्टॉल कर सकते हैं। रिपोर्ट में तो यह भी कहा गया है कि इस बग का फायदा उठा कर आपके सिस्टम में नया एडमिन अकाउंट भी बनाया जा सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News

static