बग का शिकार हुए विंडोज 10 यूजर्स

10/8/2018 10:56:54 AM

- अपडेट इंस्टॉल करने के बाद डिलीट हो गए यूजर्स के डाक्यूमैंट्स 

गैजेट डैस्क : माइक्रोसॉफ्ट द्वारा रिलीज किए गए विंडोज 10 अपडेट को इंस्टाल करने के बाद यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ा है। द वर्ज की रिपोर्ट के मुताबिक विंडोज 10 के अक्तूबर 2018 अपडेट को इंस्टाल करने के बाद यूजर्स के जरूरी डॉक्यूमैंट डिलीट हो गए हैं। ऐसा होने पर जब यूजर्स ने माइक्रोसॉफ्ट से सम्पर्क किया तो कम्पनी ने तुरंत विंडोज 10 के लेटैस्ट अपडेट को वितरित करना बंद कर दिया है।

कम्पनी ने रोका अपडेट

विडोज अपडेट को लेकर माइक्रोसॉफ्ट ने अपनी सपोर्ट साइट पर जानकारी देते हुए कहा है कि विंडोज 10 यूजर्स की फाइल्स डिलीट होने की रिपोर्ट के बाद हमने तुरंत  विंडोज 10 (वर्जन 1809) अपडेट को रोक दिया है। 

माइक्रोसॉफ्ट ने दिया जवाब

माइक्रोसॉफ्ट ने कहा है कि जिन लोगों की फाइल्स डिलीट हुई हैं वे कम्पनी से डायरैक्टली कन्टैस्ट कर सकते हैं। वहीं अगर आपने मैनुअली अक्तूबर अपडेट को डाऊनलोड किया है तो कृपया करके इसे इंस्टाल न करें जब तक आपको मीडिया के जरिए इसके सेफ होने की खबर नहीं मिलती।

इंटरनैट से कनैक्ट नहीं हो रहा ऐज ब्राऊजर

वहीं कुछ अन्य विंडोज 10 यूजर्स ने कहा है कि जब से उन्होंने अक्तूबर 2018 अपडेट को अपने कम्प्यूटर में इंस्टाल किया है तो माइक्रोसॉफ्ट ऐज ब्राऊजर और अन्य स्टोर एप्स इंटरनैट से कनैक्ट नहीं हो पा रही हैं। फिलहाल यह बात साफ नहीं हुई है कि कितने विंडोज 10 यूजर्स इससे प्रभावित हुए हैं। माइक्रोसॉफ्ट अपडेट को लेकर सामने आई समस्या को ठीक करने के लिए संघर्ष कर रही है।

Hitesh