Microsoft के इस टैबलेट के लिए करना पड़ सकता है इंताजर !

7/9/2018 1:44:23 PM

जालंधर- पिछले काफी समय से चर्चा का विषय बने हुए माइक्रोसॉफ्ट के Andromeda टैबलेट को खरीदने के लिए लोगों को अभी इंतजार करना पड़ सकता है। जानकारी के अनुसार माइक्रोसॉफ्ट अपने इस सरफेस-ब्रांडेड टैबलेट को होल्ड कर सकता है, क्योंकि कंपनी इस प्रोजेक्ट को रिव्यू कर रही है कि टैबलेट में इस्तेमाल होने वाले सॉफ्टवेयर और एप्स इकोसिस्टम को कितना सपोर्ट करेंगे। हालांकि अभी यह पता नहीं चल सका है कि कंपनी अपने इस टैबलेट को कितने समय के लिए होल्ड कर रही है।

 

 

इसके अलावा अभी विंडो 10 एडिशन अभी पूर्ण रूप से तैयार नहीं है और इसी वजह से कंपनी इस टैबलेट में इस्तेमाल होने वाले एप्स इकॉसिस्टम पर काम नहीं कर पा रही है। बता दें कि यह एडिशन इस डिवाइस में दिया जाना है। दूसरी तरफ कंपनी नहीं चाहती कि उसके इस टैबलेट का हाल विंडो फोन OS की तरह हो जिसे यूजर्स से अालोचनाअो का सामना करना पड़ा था।

 

जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले की कई रिपोर्ट में कहा गया था कि माइक्रोसॉफ्ट इस टैबलेट को इसी साल लांच करने की तैयारी में था। इस टैबलेट के मॉक रेंडर्स भी इंटरनेट पर वायरल हो रहे थे।

Punjab Kesari