शानदार फीचर्स के साथ Microsoft ने लांच किए Surface Pro 6 और Surface Laptop 2

1/29/2019 1:24:18 PM

गैजेट डेस्क- अमरीकी टेक कंपनी Microsoft ने भारत में Surface Pro 6 और Surface Laptop 2 को लांच कर दिया है। कंपनी ने अपने इन दोनों डिवासेस में एंडवास प्रोसेसर और नए फीचर्स को शामिल किया है। वहीं कंपनी ने Surface Pro 6 और Surface Laptop 2 की शुरुआती कीमत क्रमश: 83,999 रुपए और 91,999 रुपए है। आइए जानते हैं इनके स्पेसिफिकेशन्स के बारे में...

PunjabKesariMicrosoft Surface Pro 6

सरफेस प्रो 6 में 12.3 इंच (2736x1824 पिक्सल) का पिक्सलसेंस टच डिस्प्ले है। Surface Pro 6 में 8वीं जनरेशन के इंटेल यू-सीरीज़ सीपीयू के साथ 8 जीबी व 16 जीबी रैम के दो विकल्प हैं। इसके अलावा इंटेल यूएचडी ग्राफिक्स 620, यूएसबी 3.0 पोर्ट, मिनी-डिस्प्लेपोर्ट, 3.5 मिलीमीटर ऑडियो जैक, सरफेस कनेक्ट पोर्ट, सरफेस टाइप कवर और माइक्रोएसडी कार्ड रीडर है। भारत में Microsoft Surface Pro 6 के अलग-अलग वेरिएंट ऑनलाइन एवं ऑफलाइन मार्केट में उपलब्ध हैं। वहीं इसके टॉप वेरियंट की कीमत 1,79,999 रुपए है।
PunjabKesariMicrosoft Surface Laptop 2

माइक्रोसॉफ्ट Surface Laptop 2 में भी इंटेल के 8वें जेनरेशन का कोर आई7 या कोर आई5 प्रोसेसर है और इसमें 13.5 इंच की पिक्सलसेंस टच डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 2256x1504 है। इसका लैपटॉप का वजन 1.28 किलोग्राम है और कंपनी ने इसकी बैटरी को लेकर 14.5 घंटे के बैकअप का दावा किया है। यह लैपटॉप भी 8GB या 16GB रैम और 128GB, 256GB, 512GB या 1TB के स्टोरेज वेरियंट में खरीदा जा सकेगा, हालांकि 1 टीबी वाला वेरियंट फिलहाल भारत में उपलब्ध नहीं है। इस लैपटॉप में यूएसबी 3.0 पोर्ट, मिनी डिस्प्ले पोर्ट, 3.5mm का ऑडियो जैक और माइक्रो एसडी कार्ड रीडर है। 

PunjabKesariमाइक्रोसॉफ्ट सरफेस प्रो 6 के टॉप वेरियंट की कीमत 1,48,999 रुपए है। बता दें कि इन दोनों लैपटॉप की बिक्री  भारत में फ्लिपकार्ट और अमेजॉन से शुरू हो गई है। ऑनलाइन के अलावा इन दोनों लैपटॉप को क्रोमा, रिलायंस और विजय सेल्स जैसे ऑफलाइन स्टोर से भी खरीदा जा सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jeevan

Recommended News

Related News

static