माइक्रोसॉफ्ट अब ऑनलाइन बेच रहा सैमसंग का यह स्मार्टफोन
11/26/2017 2:18:41 PM
जालंधरः दुनिया की दिग्गज कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने सैमसंग के गैलेक्सी नोट 8 को अॉनलाइन बेचना शुरू कर दिया हैै। इसमें वर्चुअल असिस्टेंट कोर्टाना, वर्ड, एक्सेल, वननोट और आउटलुक जैसे एप्प प्रीलोडिड हैं। बता दें कि सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 में माइक्रोसॉफ्ट लांचर भी शामिल है।
रिपोर्ट के मुताबिक, अगर आप गैलेक्सी एस8 या गैलेक्सी एस8 प्लस स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो माइक्रोसॉप्ट इन्हें बेच रहा है और इसकी कीमत घटाकर 150 डॉलर तक कर दी गई है।
स्पेसिफिकेशन की बात करे तो इसमें 6.3 इंच की स्क्रीन है और इसे गहरे रंगों में पेश किया गया है। इसमें 6जीबी रैम और 64जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है,जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढाया जा सकता है। इसमें 8895 ओक्टाकोर प्रोसैसर लगा है।

