माइक्रोसॉफ्ट ने Bing app के लिए जारी किया नया अपडेट

11/26/2017 12:04:40 PM

जालंधरः दिग्गज कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने अाईफोन के Bing app के लिए नई अपडेट पेश कर दी है। इस नई अपडेट के बाद एप्प में कैमरा और वॉयस को सर्च करना अासान हो गया है। यह अपडेट कंपनी ने रोल अाउट कर दी है। उम्मीद की जा रही है कि यह जल्द ही अाईअोएस में शामिल हो जाएगी।

 

बता दें कि इस नई अपडेट से पहले बिंग होम की स्क्रीन में एक बडा स्च बॉक्स,फिल्मों, हटलो, अादि के लिए लिंक दिए होते थे। माना जा रहा है कि इस एप्प को इस्तेमाल करना यूजर्स के लिए काफी सरल हो जाएगा औऱ उन्हें काफी कुछ देखने को मिलेगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static