माइक्रोसॉफ्ट ने अपने ट्रांसलेटर में शामिल की पंजाबी समेत पांच भारतीय भाषाओं की सपोर्ट

4/16/2020 4:19:12 PM

गैजेट डैस्क: माइक्रोसॉफ्ट ने अपने यूजर्स की सहुलियत के लिए ट्रांसलेटर एप और साइट में पांच भारतीय भाषाओं की सपोर्ट को शामिल कर दिया है। इस एप को जिन नई भाषाओं की सपोर्ट मिली है उनमें पंजाबी, गुजराती, मराठी, कन्नड़ और मलयालम आदि शामिल है। माइक्रोसॉफ्ट ट्रांसलेटर में इन सभी भाषाओं में रियल टाइम में अनुवाद किया जा सकता है।

कुल मिला कर हुई 10 भारतीय भाषाएं

इन पांच नई भाषाओं को शामिल करने के साथ ही माइक्रोसॉफ्ट ट्रांसलेटर में कुल मिला कर 10 भारतीय भाषाओं की सपोर्ट मिल गई है। माइक्रोसॉफ्ट टांसलेटर का इस्तेमाल वेबसाइट के अलावा एंड्रॉयड और आईओएस दोनों एप पर भी किया जा सकता है।कम्पनी जल्द ही अपने इस ट्रांसलेटर की सपोर्ट माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस और स्विफ्ट कीबोर्ड पर भी देने वाली है।

 

Hitesh