Micromax लाएगी मेड इन इंडिया स्मार्टफोन्स की नई In सीरीज़, सामने आई मोबाइल पैकेजिंग बॉक्स की तस्वीर

10/17/2020 2:55:10 PM

गैजेट डैस्क: भारत की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स जोरदार वापसी करने की तैयारी कर रही है। कंपनी जल्द ही नई In सीरीज़ के तहत नए स्मार्टफोन्स को भारत में लॉन्च करेगी, इस बात की जानकारी माइक्रोमैक्स के को फाउंडर राहुल शर्मा ने दी है। राहुल ने ट्विटर के जरिए बताया है कि कंपनी पीएम नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत विज़न को सपोर्ट करते हुए वापसी करने वाली है। वीडियो में एक कलर्ड बॉक्स की भी तस्वीर दिखाई गई है जिसे कि कंपनी के अपकमिंग स्मार्टफोन का ही बताया जा रहा है। फिलहाल यह कौन सा फोन मॉडल है यह अभी सामने नहीं आया है।

 

आपको बता दें कि इस नई In सीरीज़ के तहत मेड इन इंडिया स्मार्टफोन्स उपलब्ध किए जाएंगे। कंपनी का कहना है कि इस सीरीज़ के पहले स्मार्टफोन को अफोर्डेबल प्राइस के साथ लाया जाएगा, जिसकी कीमत 10,000 रुपये से कम हो सकती है। गीकबेंच लिस्टिंग की मानें तो MicroMax In 1a में यूजर्स को MediaTek MT6765V चिपसेट मिलने वाला है, जिसमें कि MediaTek Helio P35 प्रोसेसर लगा है। बेहतर परफोर्मेंस के लिए इस फोन में 4 जीबी रैम दी जाएगा। यह एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।   

Hitesh