महंगा हुआ माइक्रोमैक्स का मेड इन इंडिया फोन, जानें नई कीमत

5/1/2021 5:18:04 PM

गैजेट डैस्क: भारत की मोबाइल फोन निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स ने अपने बजट स्मार्टफोन की कीमत 500 रुपए बढ़ा दी है। माइक्रोमैक्स इन नोट 1 के 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वाले वेरिएंट को 10,999 रुपए की कीमत के साथ लॉन्च किया गया था, लेकिन अब इसकी कीमत में 500 रुपए की बढ़ोतरी हो गई है जिसके बाद अब इसे 11,499 रुपए में खरीदा जा सकेगा। हालांकि इसके 4 जीबी रैम और 128 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत में कंपनी ने किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है और यह फोन अब भी 12,499 रुपए में बेचा जा रहा है।

Micromax IN Note 1 की स्पैसिफिकेशन्स

डिस्प्ले

6.7 इंच की फुल HD+, IPS (2400 x 1080 पिक्सल्स रेजॉलूशन)

प्रोसैसर

मीडियाटेक हीलियो G85

रैम

4 जीबी

इंटर्नल स्टोरेज

64जीबी/128 जीबी

ऑपरेटिंग सिस्टम

एंड्रॉयड 10

क्वॉड रियर कैमरा सेटअप

48MP (प्राइमरी) + 5MP (वाइड-ऐंगल लेंस) + 2MP (मैक्रो लैंस) + 2MP (डेप्थ सेंसर)

फ्रंट कैमरा

16MP

 बैटरी

5000mAh (18 वॉट की फास्ट चार्जिंग)

 

Content Editor

Hitesh