भारतीय यूजर्स के लिए माइक्रोमैक्स लाया 4500 रुपए से भी कम में स्मार्टफोन

5/22/2018 6:36:16 PM

जालंधर- ग्राहकों को अपनी और अाकर्षित करने के लिए माइक्रोमैक्स ने Bharat Go स्मार्टफोन लांच कर दिया है। इस फोन की खासियत फोन का एंड्रॉयड गो पर आधारित होना है। अापको बता दें कि एंड्रॉयड गो गूगल का एक ऐसा ओएस है, जो कम रैम वाली डिवाइस के लिए बना है। कंपनी ने एंड्रॉयड गो पर आधारित भारत गो फोन की कीमत 4,399 रुपए रखी है। इसके अलावा कंपनी ने हैंडसेट के लिए एयरटेल से साझेदारी की है, जिससे इस फोन पर 2,000 रुपए का कैशबैक भी मिलेगा।

 

Bharat Go स्मार्टफोन

Bharat Go स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसकी डिस्प्ले 4.5 इंच की टीएफटी, प्रोसेसर मीडियाटेक एमटी6737 क्वाड-कोर, रैम 1 जीबी, इंटरनल स्टोरेज 8 जीबी, एक्सपेंडेबल मेमोरी 32 जीबी, ड्यूल सिम और बैटरी 2000 एमएएच की है।

 

 

वहीं फोन में फ्लैश सपोर्ट के साथ 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और फ्रंट कैमरा दिया है। इसके अलावा कनेक्टिविटी के लिहाज़ से हैंडसेट में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, माइक्रो-यूएसबी सपोर्ट शामिल की गई है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि मार्केट से इस नए फोन को यूजर्स से कैसा रिस्पांस मिलता है। 

Punjab Kesari