शाओमी ने ऑनलाइन इवेंट में पेश किया 65 इंच का 4K एंड्रॉयड TV, जानें कीमत और फीचर्स

3/29/2020 11:55:33 AM

गैजेट डैस्क: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी शाओमी ने एक ऑनलाइन इवेंट का आयोजन कर 65 इंच के Mi TV 4s को पेश कर दिया है। इस टीवी में 4K रेज़ॉलूशन और HDR10+ की सपोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं और यह स्मार्ट टीवी Dolby ऑडियो साउंड एक्सपीरियंस मुहैया करवाता है। कंपनी ने 65 इंच वाले Mi TV 4s की कीमत 549 यूरो (करीब 45900 रुपये) रखी है। फिलहाल इस टीवी की बिक्री यूरोपीयन मार्केट में ही की जाएगी। 

Mi TV 4s के फीचर्स

  • यह 65 इंच का टीवी एंड्रॉयड 9.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है और इसमें IPS डिस्पले मिलती है। 
  • 2GB रैम और 16GB की इंटर्नल स्टोरेज इसमें मिलेगी।
  • इसमें ऐमजॉन प्राइम वीडियो, नेटफ्लिक्स और यूट्यूब जैसे एप प्रीलोडिड ही मिलेंगे।
  • इसके अलावा किसी और एप के लिए टीवी में Google Play भी दिया गया है।
  • कनैक्टिविटी के लिए इस टीवी में तीन HDMI पोर्ट, 3 यूएसबी पोर्ट, ड्यूल बैंड वाईफाई और ब्लूटुथ की सपोर्ट मौजूद है। 

इसके अलावा कम्पनी ने Mi Air Purifier 3H को भी पेश किया। इस एयर प्योरिफायर का क्लीन एयर डिलिवरी रेट 380 क्यूबिक मीटर प्रति घंटा है। इस एयर प्योरिफायर की  कम्पनी ने कीमत 179.99 यूरो (करीब 15000 रुपये) रखी है।

Hitesh