260 घंटो के स्टैंडबाय समय के साथ Mi Sports ब्लूटूथ ईयरफोन भारत में लांच

3/2/2019 3:18:50 PM

गैजेट डेस्क- चीनी कंपनी शाओमी ने भारत में Mi Sports Bluetooth ईयरफोन्स को लांच कर दिया है। शाओमी Mi Sports ब्लूटूथ ईयरफोन बेसिक IPX4 स्वेट रजिसटेंट रेटिंग के साथ आता है और यह पूरी तरह से स्प्लैश प्रूफ है। ईयरफोन डायनामिक Bass (बेस), सिक्योर फिट बड्स, ब्लूटूथ 4.1 और 9 घंटों तक के बैटरी बैकअप के साथ आता है। इसका 58 डिग्री माइक्रो-टिल्टेड (मुडे) स्पोर्ट्स डिजाइन है और यह अडजेस्टेबल ईयर-हुक के साथ आता है। बता दें कि इस नए ईयरफोन की कीमत 1,499 रुपए है और इसे ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।

ईयरफोन में CVC डिजिटल नॉइस रिडक्शन, फोन से ऑटो कनेक्शन फीचर, 10 मीटर रेंज, लो-रेडिएशन कॉल, लो-पावर वेस्टेज और स्मार्ट 2-इन-1 कनेक्शन जैसे फीचर्स भी शामिल हैं। इसमें अलग-अलग साइज के सिलिकॉन से बने 5 एक्स्ट्रा ईयरबड पेयर भी आते हैं। ईयरफोन 120mAh Lithium-ion पॉलिमर बैटरी के साथ आते हैं, जिसका स्टैंडबाय समय 260 घंटे है। शाओनी के मुताबिक, ईयरफोन 2 घंटों में फुल चार्ज हो जाता है। वहीं कंपनी का कहना है कि इसका हल्का वजन इसे लंबे समय तक इस्तेमाल में आसान बनाता है। दोनों ईयरबड्स को एक पतली तार जोड़े रखती है, जिसमें वॉल्यूम रॉकर मॉड्यूल भी दिया गया है। 

Jeevan