12 घंटे का बैटरी बैकअप देगी Mi Notebook, इस दिन होगी लॉन्च
6/5/2020 5:34:53 PM
गैजेट डैस्क: शाओमी 11 जून को अपनी पहली नोटबुक भारतीय बाजार में उतारने वाली है। रिपोर्ट के मुताबिक इसे Mi NoteBook नाम से लाया जाएगा। कंपनी का दावा है कि यह नोटबुक 12 घंटो का बैटरी बैकअप देगी। इस नोटबुक के जरिए शाओमी भारतीय बाजार में ऐसर, आसुस, डैल, एचपी और लेनोवो जैसी कंपनियों को कड़ी टक्कर देगी।
#MakeEpicHappen without running🏃♂️for a charger🔌 every now and then.
— Mi India (@XiaomiIndia) June 4, 2020
Mi fans, guess the #Epic Battery Life on the upcoming #MiNoteBook. 💻
Global Debut on June 1⃣1⃣. pic.twitter.com/GlSMXb2154
शाओमी ने एक 7 सेकेंड का टीजर वीडियो जारी किया है जिसके जरिए बताया जा रहा है कि यह नोटबुक लाजवाब बैटरी बैकअप देगी। इसके साथ लिखा है कि "बार-बार चार्जर के लिए भागने की जरूरत नहीं है, Mi फैन्स के लिए जल्द आने वाले #MiNoteBook की बैटरी लाइफ का अंदाजा लगाइए।" इस लैपटॉप में 10th जेनरेशन Intel प्रोसेसर दिया होगा। कंपनी अगर इसमें हाई-एंड स्पेसिफिकेशंस देती है तो इसकी कीमत करीब 60 हजार रुपये तक हो सकती है।
Seeing the bigger picture in a compact Notebook? That's epic!
— Manu Kumar Jain (@manukumarjain) June 2, 2020
This #MiNotebook has one of the highest screen to body ratio you would have ever seen.
Mi fans, I'm really excited to unveil this #India1st Notebook to all of you.
Global Debut on June 11 @ 12PM.#Xiaomi❤️ pic.twitter.com/ahuZaMcliF