12 घंटे का बैटरी बैकअप देगी Mi Notebook, इस दिन होगी लॉन्च

6/5/2020 5:34:53 PM

गैजेट डैस्क: शाओमी 11 जून को अपनी पहली नोटबुक भारतीय बाजार में उतारने वाली है। रिपोर्ट के मुताबिक इसे Mi NoteBook नाम से लाया जाएगा। कंपनी का दावा है कि यह नोटबुक 12 घंटो का बैटरी बैकअप देगी। इस नोटबुक के जरिए शाओमी भारतीय बाजार में ऐसर, आसुस, डैल, एचपी और लेनोवो जैसी कंपनियों को कड़ी टक्कर देगी।

 

शाओमी ने एक 7 सेकेंड का टीजर वीडियो जारी किया है जिसके जरिए बताया जा रहा है कि यह नोटबुक लाजवाब बैटरी बैकअप देगी। इसके साथ लिखा है कि "बार-बार चार्जर के लिए भागने की जरूरत नहीं है, Mi फैन्स के लिए जल्द आने वाले #MiNoteBook की बैटरी लाइफ का अंदाजा लगाइए।" इस लैपटॉप में 10th जेनरेशन Intel प्रोसेसर दिया होगा। कंपनी अगर इसमें हाई-एंड स्पेसिफिकेशंस देती है तो इसकी कीमत करीब 60 हजार रुपये तक हो सकती है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Related News

static