ड्यूल फैन कूलिंग सिस्टम और 8 जीबी रैम के साथ लांच हुई Mi Notebook

8/26/2018 10:34:20 AM

गैजेट डेस्क- चीनी कंपनी शाअोमी ने अपनी घरेलू मार्केट में नई नोटबुक को लांच किया है। इसमें 8वें जेनरेशन का इंटेल आई7 प्रोसेसर, 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज दी गई है। इसके साथ में 1 टीबी का हार्ड ड्राइव भी दिया गया है। इसके अलावा इसमें ड्यूल फैन कूलिंग सिस्टम तकनीक को शामिल किया गया है जो इसे काफी खास बना रही है। वहीं इस लैपटॉप के भारत में लांच होने की अभी कोई खबर सामने नहीं नहीं है।

कीमत 

चीन में इसके 4 जीबी रैम और 8वें जेनरेशन के इंटेल कोर आई5 प्रोसेसर वेरियंट की कीमत 3,999 चीनी युआन यानि करीब 40,700 रुपए, आई5 के साथ 8 जीबी रैम वेरियंट की कीमत 4,499 चीनी युआन यानि करीब 45,800 रुपए और आई7 के साथ 8 जीबी रैम वेरियंट की कीमत 4964 चीनी युआन यानि 50,890 रुपए है।

स्पेसिफिकेशन्स 

इस नए नोटबुक के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 15.6 इंच की फुल एचडी एंटी ग्लेरी डिस्प्ले मिलेगी जिसके देखने का एंगल 178 डिग्री है। इस लैपटॉप में एनवीडिया का जीफोर्स MX110 जीपीयू ग्राफिक्स है। इसमें डॉल्बी साउंड के साथ 3W का स्टिरियो स्पीकर है।कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें एक HDMI पोर्ट, 2 यूएसबी 3.0, 1 यूएसबी 2.0, एक इथरनेट पोर्ट और 3.5 एमएम का एक हेडफोन जैक मिलेगा। 

Jeevan