Mi Notebook 14 का ई-लर्निंग एडिशन भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत

11/5/2020 5:56:53 PM

गैजेट डैस्क: शाओमी ने अपनी Mi Notebook का नया ई-लर्निंग एडिशन भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी का कहना है कि इसे खास तौर पर बजट में लैपटॉप तलाश करने वाले लोगों को ध्यान में रख कर बनाया गया है। इस लैपटॉप में इंटेल i3 10वीं जेनरेशन का प्रोसेसर और 8 जीबी रैम की सपोर्ट दी गई है। इसके अलावा इस लैपटॉप में HD कैमरा भी मौजूद है।

कीमत

Mi Notebook 14 ई-लर्निंग एडिशन के 8 जीबी रैम और 256 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 34,999 रुपये है। नए लैपटॉप को अमेज़न, Mi के ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर के जरिए खरीदा जा सकता है।

Mi Notebook ई-लर्निंग एडिशन की स्पैसिफिकेशन्स

डिस्प्ले

14 इंच की फुल HD एंटी ग्लेयर

प्रोसैसर

10वीं जेनरेशन का इंटेल कोर i3

रैम

8GB

SSD

256 जीबी

ऑपरेटिंग सिस्टम

विंडोज़ 10 होम

ग्राफिक्स

इंटेल UHD ग्राफिक्स 620 GPU

बैटरी बैकअप

3220mAh (10 घंटे के बैकअप का दावा)

वजन

1.5 किलोग्राम

कनैक्टिविटी

दो USB टाइप-A पोर्ट, एक USB 2.0, एक HDMI, और एक कॉम्बो ऑडियो जैक और हेडफोन जैक 

 

Hitesh