30,000mAh की बैटरी के साथ शाओमी भारत लाएगी नया पावर बैंक, इतनी होगी कीमत

4/1/2021 1:20:18 PM

गैजेट डैस्क: शाओमी ने 30,000mAh की बैटरी वाले अब तक के सबसे बड़े पावर बैंक को जल्द लाने की घोषणा कर दी है। Mi Boost Pro पावर बैंक की सबसे बड़ी खासियत यह है कि शॉर्ट सर्किट से बचाव के लिए इसमें 16 लेयर की सर्किट प्रोटेक्शन तकनीक मिलती है। इस पावर बैंक में लिथियम पॉलिमर बैटरी लगी है और यह 24वॉट की चार्जिंग से 7.5 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है। फिलहाल यह पावर बैंक क्राउडफंडिंग राउंड में है और इसके हर एक यूनिट की कीमत 1,999 रुपए बनती है, लेकिन कंपनी इसे 3499 रुपए की कीमत के साथ सिर्फ ब्लैक कलर में ही लॉन्च करेगी।

Mi Boost Pro में मिलेंगे ये फीचर्स

इसमें तीन पोर्ट्स मिलते हैं जिनमें से दो यूएसबी, एक टाईप-ए और एक यूएसबी टाईप-सी पोर्ट शामिल है। इनमें से यूएसबी टाईप-सी पोर्ट का इस्तेमाल अन्य डिवाइस को चार्ज करने के अलावा पावर बैंक को भी चार्ज करने में किया जा सकता है। यह पावर बैंक 18W की फास्ट चार्जिंग के साथ आएगा और एक बार में तीन डिवाइसिस को चार्ज कर सकेगा। इसमें छोटे गैजेट को चार्ज करने के लिए स्मार्ट पावर मैनेजमेंट फीचर भी अलग से दिया गया होगा यानी आप पावर बटन को दो बार दबाएंगे तो यह दो घंटे के लिए लो पावर मोड में चला जाएगा। इसके बाद आप वायरलेस ईयरफोन आदि को भी चार्ज कर सकेंगे।

Content Editor

Hitesh