भारत में लॉन्च हुआ Xiaomi Mi 10i, जानें कीमत से लेकर स्पैसिफिकेशन्स तक सबकुछ

1/7/2021 2:27:12 PM

गैजेट डैस्क: शाओमी इंडिया ने वर्ष 2021 के अपने पहले 5G स्मार्टफोन Mi 10i को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने बताया है कि Mi 10i में i का मतलब इंडिया है और इसे खास तौर पर भारतीय यूजर्स की जरूरों के हिसाब से ही डिजाइन किया गया है। यह पहला स्मार्टफोन है जिसमें 108 मेगापिक्सल का सैमसंग द्वारा तैयार किया गया HM2 सैंसर मिलता है।

Mi 10i की कीमत

शाओमी Mi 10i के 6 जीबी रैम और 64 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 20,999 रुपये, 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 21,999 रुपये और 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 23,999 रुपये रखी गई है। इस फोन की बिक्री एमआई की साइट, एमआई स्टोर और अमेजन इंडिया के जरिए आज से ही शुरू हो गई है। ग्राहक इस फोन को पैसिफिक सनराइज, मिडनाइट ब्लैक और अटलांटिक ब्लू कलर में खरीद सकते हैं। Mi 10i की ओपन सेल आठ जनवरी से शुरू होगी।

Xiaomi Mi 10i की स्पैसिफिकेशन्स

डिस्प्ले

6.67 इंच की फुल एचडी प्लस (रिफ्रेश रेट 120Hz)

प्रोसैसर

स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर

रैम

8 जीबी

इंटर्नल स्टोरेज

128 जीबी

ऑपरेटिंग सिस्टम

एंड्रॉयड 10 आधारित MIUI 12

क्वॉड रियर कैमरा सैटअप

108MP (प्राइमरी सैमसंग HM2 लेंस) + 8MP (अल्ट्रा वाइड) + 2MP (मैक्रो लैंस) + 2MP ( डेप्थ सेंसर)  

फ्रंट कैमरा

16MP

बैटरी

4,820mAh

कनैक्टिविटी

5G, USB Type-C पोर्ट, 3.5mm ऑडिओ जैक, डुअल बैंड वाई-फाई और ब्लूटूथ

खास फीचर

33 वॉट फास्ट चार्जिंग की सपोर्ट

 

Hitesh