लॉन्च हुआ एमजी हेक्टर प्लस का नया वेरिएंट, जानें क्या मिलेगा इसमें खास

1/24/2021 11:37:26 AM

ऑटो डैस्क: हाल ही में एमजी मोटर ने हेक्टर प्लस एसयूवी को लॉन्च किया है और अब कंपनी ने इस कार के 'सेलेक्ट' वेरिएंट को भारतीय बाजार में उतार दिया है। इसे 18.32 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लाया गया है। इस वेरिएंट के कुछ चुनिंदा फीचर्स की बात करें तो इसमें पैनारोमिक सनरूफ, 10.4 इंच की टचस्क्रीन डिस्प्ले, 18-इंच के अलॉय व्हील्स, लेदर सीट्स, वायरलेस चार्जर, 6-वे पॉवर एडजस्टिबल ड्राइवर सीट, इंफिनिटी साउंड स्पीकर्स, चार एयर बैग और ऑटो डिमिंग आईआरवीएम जैसे फीचर्स मिलते हैं।

हालांकि इस वेरिएंट में 6 एयरबैग, 360 कैमरा, इलेक्ट्रिक टेलगेट, फुली डिजिटल स्पीडोमीटर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट और एंबिएंट लाइटिंग जैसे कुछ फीचर्स नहीं मिलेंगे जोकि हेक्टर फेसलिफ्ट में ही दिए जा रहे हैं।


दो इंजन ऑप्शन्स

पॉवर फिगर की बात की जाए तो इस 7 सीटर SUV को 1.5 लीटर पेट्रोल व 2.0 लीटर डीज़ल के विकल्प के साथ लाया गया है। जहां पेट्रोल इंजन 141 बीएचपी की पॉवर व 250 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है, वहीं डीज़ल इंजन 168 बीएचपी की पॉवर व 350 न्यूटन मीटर का टार्क जेनरेट करता है।

ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का भी मिलेगा विकल्प

इसमें 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड रूप से दिया गया है, इसके साथ ही 6 स्पीड डुअल क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी मिलता है। इस वेरिएंट की बुकिंग शुरू हो गई है इसे डीलरशिप पर उपलब्ध कर दिया गया है।

Hitesh