Innova Crysta को कड़ी टक्कर देने आ रही यह कार, कम कीमत में मिलेंगे ज्यादा फीचर्स

6/7/2020 2:33:41 PM

ऑटो डैस्क: ब्रिटिश कार निर्माता कंपनी MG मोटर्स जल्द भारत में Hector Plus MPV कार को उतारने वाली है। इस कार को टैस्टिंग करते हुए कई बार देखा गया है। हेक्टर प्लस को भारतीय बाजार में इनोवा क्रिस्टा के टॉप-एंड वेरिएंट (VX और ZX) की टक्कर में लॉन्च किया जाएगा। इसकी कीमत 20.89 लाख रुपये से 22.43 लाख रुपये (एक्स शोरूम) रखी जाएगी जोकि टोयोटा की टॉप-सेलिंग एमपीवी क्रिस्टा से लगभग 3 लाख रुपये कम होगी।

PunjabKesari

इस MPV कार में मिलेंगे 3 इंजन ऑप्शन्स:

  • Hectro Plus में 2.0-लीटर का डीजल इंजन दिया जाएगा जो 170hp की पावर और 350Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा।
  • इसके अलावा इस कार को 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के विकल्प में भी उपलब्ध किया जाएगा जो 143hp की पावर और 250Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा।
  • वहीं तीसरा इंजन भी 1.5-लीटर पेट्रोल ही है, लेकिन इसे 48V माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम से लैस किया गया होगा।

PunjabKesari

सभी मॉडल्स 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रासमिशन के विकल्प में उपलब्ध किए जाएंगे।

PunjabKesari

इनोवा क्रिस्टा की तुलना में मिलेंगे अधिक फीचर

रिपोर्ट के मुताबिक हेटर प्लस में इनोवा क्रिस्टा की तुलना में अधिक फीचर मिलेंगे। इसमें पैनोरमिक सनरूफ, 360-डिग्री कैमरा और 10.4-इंच का वर्टिकल इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और वाई-फाई कनेक्टिविटी जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static