MG Gloster की शुरू हुईं बुकिंग्स, यह है देश की पहली ऑटोनॉमस लैवल 1 प्रीमियम SUV (देखें वीडियो)

9/27/2020 1:14:22 PM

ऑटो डैस्क: ब्रिटिश की वाहन निर्माता कंपनी एमजी मोटर्स अपनी प्रीमियम 7 सीटर Gloster SUV को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने इस SUV की बुकिंग्स शुरू कर दी हैं। अगर आप इस लाजवाब SUV को खरीदना चाहते हैं तो आप 1 लाख रुपये बतौर बुकिंग अमाउंट जमा करवा कर इस SUV को बुक कर सकते हैं। MG Gloster को खास तौर पर Toyota Fortuner को टक्कर देने के लिए भारत में लाया जा रहा है। इस SUV की कीमत 32 से 40 लाख रुपये (एक्स शोरूम) के बीच हो सकती है।

SUV में मिलेंगे फर्स्ट इन सेगमेंट फीचर्स:

MG Gloster में कंपनी ने बहुत से बेहतरीन फीचर्स शामिल किए हैं इनके अलावा इसमें कुछ ऐसे फीचर्स भी दिए जाएंगे जोकि सेग्मेंट में पहली बार देखने को मिलेंगे। इनमें एडवांस ड्राइवर एसिस्टेंस सिस्टम (ADAS), एडॉप्टिव क्रूज कंट्रोल (ACC), ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग (AEB) और ऑटोमेटिक पार्किंग एसिस्ट जैसे फीचर्स मौजूद होंगे। नई Gloster में कंपनी मसाज और वेंटिलेटेड सीट्स दे रही है, जोकि लग्जरी और प्रीमियम रेंज की गाड़ियों में ही देखने को मिलती है।

देश की पहली ऑटोनॉमस (Level 1) प्रीमियम SUV:

MG मोटर्स ने दावा किया है कि Gloster देश की पहली ऑटोनॉमस (Level 1) प्रीमियम SUV होगी। MG Gloster की टीजर वीडियो से पता चलता है कि यह SUV किस तरह कम जगह में भी ऑटोमैटिकली अपने आपको पार्क कर लेती है। इसके लिए ड्राइवर को स्टीयरिंग व्हील को हाथ तक लगाने की जरूरी नहीं पड़ती है। इस फीचर को एक्टीवेट करने के लिए बस एक बटन दबाने की जरूरत है जिसके बाद गाड़ी में लगे हुए सेंसर खुद ही मौजूदा स्पेस का आंकलन करके गाड़ी को पार्क कर देते हैं।

 

डिजाइन:

MG ग्लॉस्टर अपने सेगमेंट की अन्य गाड़ियों से साइज में बड़ी है। इसकी कुल लंबाई 5005 मिमी, चौड़ाई 1932 मिमी और ऊंचाई 1875 मिमी है। फ्रंट डिजाइन की बात करें तो इसके सेंटर में एमजी सिग्नेचर बैज के साथ एक ब्लैक ऑक्टागोनल ग्रिल, लाल इंस्टर्स के साथ ड्यूल-टोन फ्रंट बम्पर और एडेप्टिव LED हेडलैम्प्स दी गई हैं।

PunjabKesari

बड़े अलॉय व्हील्स:

इस कार में ड्यूल-टोन अलॉय, ब्लैक रूफ रेल और ब्लैक ओआरवीएम दिए गए हैं। वहीं इस एसयूवी में अलग-अलग व्हील साइज का ऑप्शन मिलेगा यानी आप 17 से लेकर 21 इंच तक के व्हील इसमें अपनी मर्जी से भी लगवा सकेंगे।

PunjabKesari

इंजन विकल्प:

MG Gloster में नया 2.0 लीटर का टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन मिलेगा जिसे कि 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया होगा। इसके अलावा इस एसयूवी का 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन विकल्प भी उपलब्ध किया जाएगा जो 224bhp की पावर और 360Nm का टार्क जेनरेट करेगा।

PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static