महिलाओं की सुरक्षा और गोपनीय फोटो के प्रसार को रोकने के लिए मेटा ने लॉन्च किया नया प्लेटफोर्म

12/3/2021 1:25:37 PM

गैजेट डेस्क: मेटा ने अपने मंच पर महिला उपयोगकर्ताओं को सुरक्षित रखने के लिए कई कदमों की घोषणा की है। कंपनी ने इस कड़ी में ‘स्टॉप एनसीआईआई डॉट ओआरजी' (StopNCII.org) नाम से एक प्लेटफोर्म की शुरुआत भी की है, जिसका उद्देश्य गैर-सहमति वाली गोपनीय तस्वीरों के प्रसार को रोकना है। मेटा ने बृहस्पतिवार को बताया कि उसने महिला सुरक्षा केंद्र भी पेश किया, जो हिंदी और 11 अन्य भारतीय भाषाओं में उपलब्ध होगा।

इसका मकसद भारत में अधिक महिला उपयोगकर्ताओं को संसाधनों के बारे में जानकारी प्राप्त करने में सक्षम बनाना है, जिससे वे ऑनलाइन सुरक्षित रहते हुए सोशल मीडिया मंच का अधिकतम लाभ उठा सके। मेटा प्लेटफॉर्म्स इंक की निदेशक (वैश्विक सुरक्षा नीति) करुणा नैन ने यहां संवाददाताओं से कहा कि कंपनी की यह प्रमुख पहल सुनिश्चित करेगी कि लाखों महिला उपयोगकर्ताओं को आसानी से जानकारी तक पहुंचने में भाषा की बाधा का सामना न करना पड़े। 

Content Editor

Hitesh