CES 2020: Mercedes ने दिखाई बिना स्टेयरिंग व्हील के चलने वाली कन्सैप्ट कार

1/7/2020 4:14:31 PM

गैजेट डैस्क: कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES 2020) 7 जनवरी से शुरू हो चुका है जो अमरीका के राज्य नेवादा में स्थित लास वेगास कन्वेंशन सेंटर में जोरो शोरों से जारी है। इवेंट में प्रदूषित हवा को साफ करने वाले मास्क व बच्चे को झूला झुलाने वाले mamaRoo प्रोडक्ट ने लोगों का दिल जीत लिया है। वहीं मर्सिडीज ने भी बिना स्टेयरिंग व्हील के चलने वाली कार को दिखा कर लोगों को हैरत में डाल दिया।

जर्मन की लग्जरी कार निर्माता कम्पनी मर्सिडीज ने एक नई कन्सैप्ट इलैक्ट्रिक कार को इवेंट में शोकेस किया है। आपको जानकर हैरानी होगी कि इसमें स्टेयरिंग व्हील ही नहीं है। फ्रंट में दी गई दोनों सीट्स के बीच में एक कन्ट्रोलर लगा है जो स्टेयरिंग व्हील का काम करता है। कम्पनी ने कहा है कि यह कार Avatar मूवी से इंस्पायर्ड है और इसी लिए इसका नाम भी Mercedes-Benz AVTR रखा गया है।

Hitesh