MWC 2018: मर्सिडीज ने दिखाई मोबाइल से चलने वाली फ्रूच्यूरिस्टिक कार

3/2/2018 11:31:02 AM

जालंधर : जर्मन की लग्जरी कार निर्माता कम्पनी मर्सिडीज बेंज ने अपनी फ्रूच्यूरिस्टिक कार Smart Vision EQ Fortwo को MWC 2018 में शोकेस किया है। इस कॉन्सेप्ट कार को खास तौर पर शहर की तंग सड़को को ध्यान में रख कर लोकली उपयोग करने के लिए डिजाइन किया गया है। अन्य स्मार्ट मॉडल्स की तहर यह एक टू सीटर कार है। इसके हैडलैमप व टेल लैम्प में लाइट्स की जगह LED डिस्प्लेज़ लगी हैं जो कार की ओर काफी आकर्षित करती हैं। इसके साइज को छोटा बनाने के लिए इसमें नए कन्सैप्ट पर तैयार किए गए डोर्स लगाए गए हैं। 

 

मोबाइल से चलेगी यह कार
इस कार में स्टेयरिंग व्हील और पैडल्स नहीं लगाए गए हैं यानी यह कार मोबाइल व वॉयस इनपुट से ही काम करेगी। इसके डैशबोर्ड में 24 इंच की स्क्रीन लगी है जो डिटेल में रास्ते की जानकारी देती है।

 

 

कस्टम फीचर्स से लैस है मर्सिडीज का नया इंफोटेनमेंट सिस्टम
मर्सिडीज बेंज ने इवेंट के दौरान A-क्लास कार में नया MBUX टचस्क्रीन इनफोटेनमेंट सिस्टम दिखाया है। इसमें 3डी मैप्स के साथ नैवीगेशन सिस्टम व सुजैशन फीचर दिया गया है जो आपकी हिस्ट्री से डाटा कलैक्ट कर आपको सड़क से जुड़ा सुजैशन देगा। इसमें कई थीम्स के साथ स्पीक असिस्टेंट दिया गया है जो आपके बोलने पर सर्च करने में मदद करता है। 

Punjab Kesari