जल्द लांच होगी Mercedes की पहली इलैक्ट्रिक एसयूवी, टीज़र वीडियो जारी

9/1/2018 3:58:24 PM

ऑटो डेस्क- अपनी लग्जरी कारों को लेकर दुनियाभर में प्रसिद्व हुई कंपनी मर्सिडीज-बेंज मार्केट में अपनी पहली इलैक्ट्रिक एसयूवी को लांच करने वाली है। वहीं कंपनी ने इस अपकमिंग कार का एक टीज़र वीडियो जारी किया है। वीडियो में कंपनी ने ईक्यूसी की आधी ग्रिल और हैडलैंप्स की झलक दिखाई है। कंपनी के अनुसार इसे माइनस 35 डिग्री सेल्सियस से लेकर 50 डिग्री सेल्सियस पर टेस्ट किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि इस कार का प्रोडक्शन मॉडल 4 सितंबर 2018 को दुनिया के सामने पेश किया जाएगा।

कंपनी के अनुसार इसमें 70 kWh बैटरी दी गई है जो सिंगल चार्ज में करीब 500 किमी का सफर तय करेगी। इसमें दो इलेक्ट्रिक मोटर्स भी लगी होंगी, जो करीब 480 पीएस को कार महज 5 सेकंड से भी कम समय लगेगा। माना जा रहा है कि इस कार का मुकाबला टेस्ला मॉडल एक्स, जगुआर आई-पेस और ऑडी ई-ट्रॉन से होगा।

PunjabKesariहालांकि भारत में इस कार की लांचिंग को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं अाई है, वहीं उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इस कार को भारत में भी लांच कर सकती है। बता दें कि इस कार की पूर्ण रुप से जानकारी तो इसके लांच के बाद ही सामने अाएगी। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jeevan

Related News

static