अब भारत में असेंबल की जाएगी मर्सेडीज बेंज मेबैक एस 580

1/15/2021 11:30:54 AM

ऑटो डैस्क: मर्सेडीज बेंज इस साल मेबैक एस 580 को लॉन्च करने वाली है। अब कंपनी ने बताया है कि इस कार को पूणे के चाकन प्लांट में तैयार किया जाएगा। आपको बता दें कि इस कार को अगर इंपोर्ट किया जाए तो इसकी कीमत 2.7 करोड़ रुपये बनती है, लेकिन भारत में तैयार करने के बाद इसकी कीमत 2.2 करोड़ रुपये हो जाएगी।

इस कार की लंबाई 5.5 मीटर है। डुअल टोन एक्सटीरियर के साथ मेबैक एस580 में क्रोम फिनिशिंग मिलती है, इसमें बड़ी क्रोम ग्रिल भी देखने को मिलेगी। इस कार में लग्जरी फीचर्स दिए गए हैं जिनमे एडजस्टिबल बकेट सीट, सीट के साथ लेग रेस्ट, एग्जीक्यूटिव रियर सीट, वुड ट्रिम, ट्रे टेबल, शैंपेन कूलर, एलसीडी डिस्प्ले, फुल लेंथ सेंटर कंसोल आदि शामिल है।

इंजन

मर्सेडीज बेंज मेबैक एस 580 में 4.0-लीटर का ट्विन टर्बो वी8 हाइब्रिड इंजन लगाया गया है। यह इंजन 496 बीएचपी की पावर व 700 न्यूटन मीटर का टॉर्क पैदा करता है। इस कार में 9-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दिया गया है।

 

Hitesh