मर्सिडीज़ ने जारी किए नई GLE के स्केच, मिलेगें ये खास फीचर्स

7/10/2018 1:09:00 PM

जालंधर- मर्सिडीज-बेंज अंतरराष्ट्रीय मार्केट में इस साल के अंत तक न्यू जनरेशन GLE को पेश करने की योजना बना रही है। वहीं कंपनी ने अपनी इस कार के केबिन के स्केच जारी किए हैं। जिसके इस अपकमिंग कार के फीचर्स का खुलासा हो गया है। स्केच में कार के डैशबोर्ड और केबिन के आगे वाले हिस्से को दिखाया गया है। इसमें इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इंफोटेंमेंट सिस्टम के लिए दो स्क्रीन दी गई है। बता दें कि ये नई कार भारत में साल 2019 तक लांच हो सकती है।

 

 

इसके अलावा स्टीयरिंग व्हील पर टच-सेंसिटिव कंट्रोल्स दिए गए हैं, जिससे इंफोटेंमेंट सिस्टम को कंट्रोल किया जा सकता है। यही लेआउट मर्सिडीज़ की दूसरी नई कारों में भी देखा जा सकता है। उम्मीद की जा रही है कि नई जीएलई में एमबीयूएक्स इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया जा सकता है।

 

 

हालांकि जारी किए गए इस स्केच में कार के इंजन से जुड़ी कोई जारी नहीं दी गई है लेकिन माना जा रहा है कि इस में ई-क्लास वाला इंजन दिए जा सकता है। बता दें कि इस कार की पूरी तरह से जानकारी तो इसके लांच के बाद ही सामने अाएगी। 
 

Punjab Kesari