Mercedes-Benz India ने GL, ML & R-Class वाहनों को किया रिकॉल, ब्रेक बूस्टर के ठीक ढंग से काम न करने के कारण लिया ये फैसला

6/13/2022 4:57:50 PM

ऑटो डेस्क. Mercedes-Benz India की कारों की भारत में काफी डिमांड है। Mercedes कारों की लॉन्चिंग का लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं। इस हाल ही में कंपनी ने भारत में अपने अपने 2,179 से ज्यादा वाहनों को वापस मंगवाया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, अक्टूबर 2005 और जनवरी 2013 के बीच निर्मित एमएल, जीएल या आर-क्लास वाहनों को रिकॉल किया है। इस रिकॉल की घोषणा पिछले हफ्ते खराब हुए ब्रेक के कारण की गई है।


एक ईमेल के जरिए कहा- 'अलग-अलग रिपोर्टों के विश्लेषण के आधार पर, मर्सिडीज-बेंज ने निर्धारित किया है कि कुछ एमएल, जीएल (164 प्लेटफॉर्म) और आर-क्लास (251 प्लेटफॉर्म) वाहनों में ब्रेक बूस्टर ठीक ढंग से काम नहीं कर सकता है, जो कि जंग लगने के कारण प्रभावित हो गया होगा।'


कंपनी ने आगे कहा- 'लंबे समय तक चलने और पानी से संपर्क में रहने के कारण, जंग के कारण ब्रेक बूस्टर में लीकेज हो सकता है। ऐसी स्थिति में, ब्रेक से मिलने वाले सपोर्ट कम हो सकता है, जिससे वाहन को रोकने के लिए इस्तेमाल होने वाले ब्रेक पेडल फोक्स बढ़ सकता है और इससे कार के रूकने की दूरी बढ़ सकती है। इसके साथ ही ब्रेक लगाते समय हिसिंग या एयरफ्लो शोर भी बढ़ सकता है।'


इसके अलावा कंपनी ने कहा- गंभीर जंग के बेहद दुर्लभ मामलों में, विशेष रूप से हार्ड ब्रेकिंग के कारण ब्रेक बूस्टर को मैकेनिकल नुकसान पहुंच सकता है, जिससे ब्रेक पेडल और ब्रेक सिस्टम के बीच कनेक्शन फेल हो जाएगा। ऐसे बहुत ही दुर्लभ मामले में सर्विस ब्रेक का इस्तेमाल करके वाहन की स्पीड को कम करना संभव नहीं होगा। इस तरह, दुर्घटना या चोट लगने का खतरा बढ़ जाएगा। हालांकि, कंपनी ने कहा है कि इस समस्या से फुट पार्किंग ब्रेक के फंक्शन पर असर नहीं पड़ता है। 

Content Writer

Parminder Kaur