मर्सेडीज बेंज 15 जनवरी से 5 प्रतिशत तक बढ़ा देगी अपनी कारों की कीमतें

1/9/2021 11:48:17 AM

ऑटो डैस्क: लग्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सेडीज बेंज इंडिया ने शुक्रवार को घोषणा करते हुए बताया है कि कंपनी 15 जनवरी से अपनी कारों की कीमतों में 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी करने वाली है। मर्सेडीज ने अपने बयान में कहा कि, "इनपुट कॉस्ट बढ़ गई है यानी कारों में लगाए जाने वाले पार्ट्स अब पहले से महंगे मिल रहे हैं जिससे प्रोडक्शन कॉस्ट पर असर पड़ रहा है। पिछले छह-सात महीनों में यूरो की तुलना में भारतीय मुद्रा के कमजोर होने से इनपुट कॉस्ट पर असर पड़ गया है।"

लो एंड मॉडल की कीमत 2 लाख और टॉप एंड मॉडल की कीमत 15 लाख रुपये बढ़ेगी

कंपनी के लो एंड मॉडल C-क्लास की कीमत 2 लाख रुपये तक बढ़ सकती है, वहीं टॉप एंड मॉडल AMG GT 63S Door Coupe की कीमत में 15 लाख रुपये की बढ़ोतरी हो जाएगी। इस समय C-क्लास की कीमत 49.50 लाख रुपये से 51.50 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है, वहीं AMG GT 63S Door Coupe की कीमत 2.60 करोड़ रुपये (एक्स शोरूम) है। इसी तरह E-क्लास पेट्रोल और डीज़ल की कीमत 67.50 लाख व 68.50 लाख रुपये (एक्स शोरूम) हैं।

मर्सेडीज बेंज का कहना है कि कंपनी टेक्नोलॉजी और अपने प्रोडक्ट्स की रेंज में इस समय इनवैस्ट कर रही है, ताकि कंपनी अपनी कारों को समय के साथ-साथ अपडेट करती रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static