2.19 करोड़ रुपए की कीमत में लांच हुई Mercedes-Benz G63 AMG

10/5/2018 4:59:07 PM

ऑटो डेस्क- अपने लग्जरी वाहनों को लेकर दुनियाभर में जानी जाती कंपनी मर्सिडीज बेंज ने न्‍यू जेनरेशन G-Class एसयूवी को लांच किया है। Mercedes-Benz के इस सेकंड जेनरेशन मॉडल में आइकॉनिक G-Class एसयूवी की सारी खूबियां मौजूद हैं। कंपनी ने इसमें नए डिजाइन के कुछ एलिमेंट्स जैसे हनी कॉम्‍ब ग्रिल, एलईडी हैडलैंप, स्‍टाइलिश बंपर और नए अलॉय वील्‍ज भी दिए गए हैं। हालांकि बाहर से आपको देखने पर आपको इसका डिजायन पुराना लग सकता है। मर्सिडीज बेंज ने इसकी एक्‍सशोरूम कीमत 2.19 करोड़ रुपए रखी है। 

PunjabKesari4.0 लीटर का इंजन 

न्‍यू जेनरेशन G-Class एसयूवी में पावरफुल 4.0 लीटर, ट्विन टर्बो, V8 खूबियों से लैस है। यह इंजन 576PS की पावर और 850 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है।

PunjabKesari
टॉप स्पीड

कंपनी का दावा है कि यह 100 किमी प्रति घंटे की स्‍पीड को महज 4.4 सेकंड में प्राप्‍त कर लेती है। कंपनी ने इसकी टॉप स्‍पीड को 220kmph बताया है।

PunjabKesariकेबिन

G63 AMG के डैशबोर्ड पर ही कंपनी मेड MBUX infotainment system भी दिया गया है। इसके साथ ही कंपनी ने डैशबोर्ड को ड्यूल डिस्‍प्‍ले से लैस किया है जो इसे काफी खास बना रहा है। 

PunjabKesari

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jeevan

Related News

static