भारत में लांच हुआ Mercedes-Benz C-Class का पेट्रोल वेरियंट, टॉप स्पीड 239 kmph

12/29/2018 10:27:00 AM

ऑटो डेस्क- मर्सिडीज-बेंज ने भारत में 2018 C-क्लास फेसलिफ्ट का पेट्रोल वर्ज़न लांच कर दिया है। कार में C220d जैसी क्रोम-ट्विन-स्लेट ग्रिल के साथ LED हाई-परफॉर्मेंस हैडलैंप्स, इंटीग्रेटेड LED डे-टाइम रनिंग लैंप्स, पैनोरमिक स्लाइडिंग सनरूफ, ट्विन-5-स्पोक अलॉय व्हील्स और LED टेललैंप्स दिए हैं। बता दें कि इस नई कार की भारत में एक्स शोरूम कीमत 43.46 लाख रुपए है और इसकी बिक्री जनवरी 2019 ये शुरू होगी। बता दें कि मार्केट में इसकी टक्कर BMW 3 Series, Audi A4, Volvo S60 और Jaguar XE जैसी शानदार कारों से होगी। 

इंजन

मर्सिडीज की इस नई कार में 1.5-लीटर, 4-सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 5,800-6,100 rpm पर 181 bhp की पावर और 3,000-4,000 rpm पर 280 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस किया गया है। 

रफ्तार
कार में दिए गए दमदार इंजन के चलते यह महज 7.7 सेकंड्स में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है। इसकी टॉप स्पीड 239 किलोमीटर प्रति घंटे की है। 

फीचर्स
कार के केबिन को ऑल-ब्लैक ट्रीटमेंट देने के साथ 64 कलर एंबिएंट लाइट पैकेज भी दिया गया है। वहीं डैशबोर्ड पर बिल्कुल नया 10.25-इंच का मीडिया डिस्प्ले लगाया गया है जो नई जनरेशन के टेलिमैटिक्स से लैस है। इसके साथ ही कार में पार्क असिस्ट जैसे शानदार फीचर्स को शामिल किया है जो इसे काफी खास बना रहे हैं।

Jeevan