तीन वेरिएंट्स के साथ Meizu जल्द पेश करेगी नया एम6टी स्मार्टफोन

5/24/2018 10:08:16 AM

जालंधरः चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मीजू जल्द ही अपने नए मिजू एम6टी को लांच करने वाली है। कंपनी इस स्मार्टफोन को 29 मई को लांच करेगी। मिजू ने टी-शर्ट पर प्रिंट के जरिये एम6टी के लॉन्च की जानकारी दी है। कंपनी ने मीडिया इन्वाईट के साथ ही यह प्रिंटिड टी-शर्ट भी भेजी है जिसमें 29 मई की तारीख के साथ ही बिजिंग स्थित ईवेंट की लोकेशन भी बताई गई है। फिलहाल इस स्मार्टफोन की कीमत को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं अाई है। 

 

 मिजू एम6टी के फीचर्सः

इसमें 5.7 इंच की बेजल लेस डिस्प्ले हो सकती है, जिसका रेजोल्यूशन 1440 x 720 पिक्सल होगा। 1.5गीगाहर्ट्ज़ आॅक्टा-कोर प्रोसैसर के साथ कंपनी इस स्मार्टफोन को तीन वेरियंट्स मे पेश करेगी। जिनमें 2जीबी रैम/16जीबी मैमोरी, 3जीबी रैम/32जीबी मैमोरी, 4जीबी रैम/64जीबी मैमोरी दिए जा सकते हैं।

कैमरा व बैटरीः

कैमरे की बात करें तो इसमें ड्यूल रियर कैमरा सैटअप हो सकता है जिसमें 13-मेगापिक्सल और 2-मेगापिक्सल के दो कैमरा सेंसर शामिल होंगे। वहीं सेल्फी के लिए इस फोन में 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। एंड्रॉयड नॉगट पर आधारित इस स्मार्टफोन में 3,230एमएएच की बैटरी दी जा सकती है। 

Punjab Kesari