17 जनवरी को लांच होगा मिजू M6S स्मार्टफोन, कंपनी ने की पुष्टि
1/5/2018 9:28:43 AM
जालंधरः चीन की इलैक्ट्रोनिक कंपनी मिजू अपने नए स्मार्टफोन को M6S के नाम से 17 जनवरी को लांच करने जा रही है। इसके लिए कंपनी ने मीडिया इनवाइट भी भेजने शुरु कर दिए है। मीडिया इनवाइट में भेजी गई तस्वीर में 17 जनवरी, 2017 को मिजू M6S स्मार्टफोन के लॉन्च होने की पुष्टि की गई है।
अबतक मिली जानकारी के अनुसार मिजू M6S में 5.7-इंच का फुल HD प्लस डिस्प्ले 18:9 स्क्रीन असपैक्ट रेशियो के साथ होगा। इस स्मार्टफोन में सैमसंग के एक्सीनॉस 7872 चिपसेट के साथ 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज होगा। कैमरा के लिए कहा जा रहा है कि मिजू M6S में 13-मेगापिक्सल रियर कैमरा और सेल्फी के लिए 5-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा की सुविधा होगी। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.0 नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा।