21 मार्च को लांच होगा मिजू E3 स्मार्टफोन, कंपनी ने की घोषणा

3/18/2018 4:14:25 PM

जालंधरः चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Meizu 21 मार्च को एक इवेंट का आयोजन करने जा रही है, जहां वे अपने नए स्मार्टफोन मिजू E3 को लांच करेगी। रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी इस स्मार्टफोन को बीजिंग के National Convention Center में चीन के लोकल समय के अनुसार 21:30 PM पर लांच करेगी।

 

फीचर्सः

डिस्प्ले  5.99 इंच (2160 x 1080 पिक्सल्स) 
प्रोसैसर  1.8GHz ऑक्टा-कोर प्रोसैसर
रैम  4GB/ 6GB
इंटर्नल  स्टोरेज  32GB/64GB/128GB
माइक्रो एसडी कार्ड  128GB
रियर कैमरा  12MP, 2MP
फ्रंट कैमरा  8MP
बैटरी   3,300mAh
अॉपरेटिंग सिस्टम  एंड्रॉयड 7.1.1 (फ्लाईमी OS 6.2)
कनैक्टिविटी  4G VoLTE, ब्लूटुथ 4.2, GPS, GLONASS, डुअल सिम, वाई-फाई 802.11 a/b/g/n और माइक्रो USB पोर्ट

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

static