McLaren ने अपनी सबसे हलकी Ultimate Series सुपर कार का किया एलान

8/19/2019 3:31:43 PM

ऑटो डेस्क : सुपर कार बनाने वाली ब्रिटिश कंपनी McLaren ने अपने फेमस Ultimate सीरीज के तहत नई कार का एलान किया है। अल्टीमेट सीरीज की इस सुपर कार का एलान Pebble Beach Concours d'Elegance ( पेबल बीच रोड शो 2019) के दौरान किया गया।

 

कंपनी ने अभी इसके आधिकारिक नाम की पुष्टि की है लेकिन यह साफ़ किया है कि यह सुपर कार मैकलारेन स्पीडटेल और मैकलारेन सेन्ना से बिलकुल अलग होगी।  


McLaren अल्टीमेट सीरीज की नई कार कैसी होगी ?

 

 

McLaren अल्टीमेट सीरीज में शामिल P1TM, Senna and Speedtail कारो के बाद इस चौथी नई सुपर कार की एंट्री होने वाली है। इस सुपर कार सीरीज में शामिल होने वाली यह सुपर कार मॉडल एक टू-सीटर , ओपन स्पीड रोडस्टर सुपर कार है। कंपनी ने इसे एक लिमिटेड एडिशन सुपर कार के तौर पर पेश करने का एलान किया है इसलिए इसके केवल 399 यूनिट्स का ही प्रोडक्शन होगा। 

 

इस गैर-नामित सुपर कार में स्वीपिंग लाइन्स और लो-दीहिडेरल डोर होंगे। यह प्रो रोड वर्जन कार होगी यानी इसे ट्रैक से ज़्यादा सड़क पर चलाने के लिए बनाया गया है। कार्बन फाइबर कंस्ट्रक्शन तकनीक से निर्मित इस सुपर कार को अल्टीमेट सीरीज की सबसे हलकी सुपर कार करार दिया गया है।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Harsh Pandey

Recommended News

Related News

static