मारुति अपनी इस कार में शामिल करेगी बूस्टरजेट पेट्रोल इंजन

4/22/2018 6:52:44 PM

जालंधर- प्रसिद्व वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुज़ुकी अपने ग्राहकों के लिए कुछ ना कुछ नया पेश करती रहती है। जानकारी के मुताबिक कंपनी अब अपनी कॉम्पैक्ट SUV विटारा ब्रेजा मेें नया 1.0 लीटर बूस्टरजेट पेट्रोल इंजन पेश कर सकती है। बता दें कि फिलहाल यह कार 1.3 लीटर डीजल इंजन के साथ मार्केट में है। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी अपने इस नए इंजन वाले कार के मॉडल को इस साल दीवाली तक लांच कर सकती है। वहीं दूसरी तरफ कंपनी ने इसके बारे में कोई अधिकारिक घोषणा नहीं की है। 

 

बूस्टरजेट पेट्रोल इंजन

बताया जा रहा है कि विटारा ब्रेजा में जो 1.0 लीटर बूस्टरजेट पेट्रोल इंजन दिया जाएगा वह 75kw की पावर और 150Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। इंजन को 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस किया जाएगा। माना जा रहा है कि लांच होने के बाद इस नई कार का मुकाबला टाटा की नेक्सन से होगा।

Punjab Kesari