अब आएगा Maruti WagonR का 7 सीटर वर्जन, टेस्टिंग के दौरान हुआ स्पॉट

7/27/2020 5:02:11 PM

ऑटो डैस्क: Maruti Suzuki जल्द अपने व्हीकल पोर्टफोलियो को तेजी से बढ़ाने की कोशिश में जुटी हुई है। हाल ही में Maruti की WagonR के नए 7 सीटर वर्जन को दिल्ली के बाहरी इलाके में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। यह नई कार रेगुलर Maruti WagonR मॉडल से काफी अलग लग रही है। इस कार में सबसे बड़ा बदलाव इसके साइज का है। इसकी लंबाई रेगुलर मॉडल से ज्यादा लग रही है।

मौजूदा वैगनआर मॉडल की लंबाई 3,655mm है, लेकिन इस 7 सीटर कार को भी कंपनी सब फोर मीटर सेग्मेंट में ही रखेगी, ताकि इसकी कीमत को कम से कम रखा जा सके। इस नई 7 सीटर Maruti WagonR में कंपनी तीसरी पंक्ति में भी सीट्स देगी जैसे कि आपने Datsun Go+ में देखी ही होंगी। इसके अलावा इस कार में कुछ प्रीमियम फीचर्स भी दिए जा सकते हैं जैसे कि ट्च स्क्रीन सिस्टम, क्लाइमेट कंट्रोल और एलॉय व्हील्स आदि।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस कार को कंपनी पहली बार इंडोनेशियाई बाजार में पेश करेगी, इसके बाद इसे अन्य मार्केट में लाया जा सकता है।

हालांकि भारतीय बाजार में इस कार को कब लांच किया जाएगा इसके बारे में अभी कुछ कह पाना जल्दबाजी होगी।

Hitesh