वेंटिलेटर का निर्माण करने की योजना बना रही मारुति सुजुकी, सरकार की करेगी मदद

3/27/2020 5:18:10 PM

ऑटो डैस्क: कोरोना वायरस के चलते देश भर में वेंटिलेटर और मास्क आदि की जरूरत काफी बढ़ गई है। ऐसे में सरकार ने कई ऑटो निर्माता कंपनियों से इनके निर्माण को लेकर मदद मांगी है। रिपोर्ट के मुताबिक देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी जल्द ही वेंटिलेटर का निर्माण शुरू कर सकती है, वर्तमान में कंपनी अपने वेंटिलेटर निर्माण की क्षमता का जायजा ले रही है। आने वाले 1 से 2 दिनों में मारुति सुजुकी यह बड़ा फैसला ले सकती है।

  • कंपनी के चेयरमैन ने वेंटिलेटर निर्माण को लेकर कहा कि 'वेंटिलेटर, ऑटोमोबाइल से बेहद ही अलग उत्पाद है। हमें कल ही इसके उत्पादन में योगदान के बारें में पूछा गया है। ऐसे में वर्तमान में हम देख रहे है कि यह किस तरह का उत्पाद है और इसके उत्पादन में कौन सी चीजें व तकनीक उपयोग की जा सकती है। हमें उम्मीद है कि एक या दो दिन में हम सरकार को बताने की स्थिति में रहेंगे कि हम क्या कर सकते है और क्या नहीं।'

Hitesh