मारुति सुजुकी लाएगी और भी पावरफुल नई स्विफ्ट

3/25/2020 6:47:53 PM

ऑटो डैस्क: मारुति सुजुकी जल्द भारतीय बाजार में और भी पावरफुल नई स्विफ्ट को लॉन्च करने वाली है। कम्पनी इस कार को पहले से ज्यादा ताकतवर 1.2-लीटर ड्यूलजैट BS-6 इंजन के साथ लॉन्च करेगी। रिपोर्ट के मुताबिक यह हाल ही में बाजार में उतारी गई डिजायर में दिए गए इंजन जैसा हो सकता है। 

PunjabKesari

इस इंजन की पॉवर की बात करें तो यह 89 बीएचपी की पॉवर और 113 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन्न करेगा। यह पॉवर मौजूदा के12बी इंजन से करीब 7 बीएचपी ज्यादा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

static