जम्मू-कश्मीर में मारुति सुजुकी लगाएगी दो ऑक्सीजन प्लांट, कोरोना से लड़ने में मिलेगी मदद

5/28/2021 12:33:01 PM

ऑटो डेस्क: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (MSIL) ने जम्मू-कश्मीर में दो ऑक्सीजन प्लांट लगाने का फैसला लिया है। मारुति ने घोषणा करते हुए बताया है कि अगले सप्ताह जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 अस्पतालों को ऑक्सीजन की सप्लाई करने के लिए दो प्लांट्स लगाए जाएंगे।

अपने बयान में कंपनी ने कहा है कि जम्मू और श्रीनगर स्थित मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में एक-एक ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया जाएगा। यहां से ऑक्सीजन की सप्लाई अस्पतालों में की जाएगी। मारुति ने बताया कि नए प्लांट को अगले सप्ताह तक राज्य में शुरू कर दिया जाएगा।

1.30 करोड़ रुपए खर्च कर रही मारुति सुजुकी

मारुति इन प्लांट्स पर 1.30 करोड़ रुपए खर्च कर रही है। जम्मू-कश्मीर के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने इस सहायता के लिए मारुति सुजुकी को धन्यवाद दिया है। जानकारी के लिए बता दें कि मारुति सुजुकी इंडिया ये प्लांट्स अपने कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी विभाग की मदद से लगाएगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News

static