मारुति सुजुकी ने आज से शुरू की अपने गुरुग्राम प्लांट में व्हीकल प्रोडक्शन

5/18/2020 2:50:23 PM

ऑटो डैस्क: मारुति सुजुकी ने 12 मई को अपना मानेसर प्लांट शुरू किया था और अब कम्पनी ने आज यानी 18 मई को अपने गुरुग्राम प्लांट को भी खोल दिया है और यहां भी काम शुरू हो गया है। हाल ही में कम्पनी ने इस बारे में जानकारी दी है। मारुति सुजुकी ने कहा है कि वे सरकार द्वारा जारी किए गए निर्देशों का पालन कर रही है।

इस प्लांट में बनाई जाती हैं ये कारें

मारुति सुजुकी के गुरुग्राम प्लांट में एस-क्रॉस, विटारा ब्रेजा, इग्निस तथा सुपर कैरी जैसे वाहनों का निर्माण किया जाता है। वहीं कम्पनी की लोकप्रिय कारें स्विफ्ट, अल्टो, डिजायर, बलेनो आदि को मानेसर प्लांट में तैयार किया जाता है।

देश में लॉकडाउन 4.0 फिर से लागू कर दिया गया है तथा इस फेस में कम्पनी ने अपने दूसरे प्लांट को खोल दिया है। मारुति सुजुकी वर्तमान में अपने गुजरात प्लांट को खोलने की अनुमति का इंतजार कर रही है, यह कन्टेंमेंट जोन में है इस वजह से अभी तक अनुमति नहीं मिल पाई है।

Hitesh