बिक्री के मामले में Maruti Swift ने Alto को पछाड़ा, बनी देश की नंबर 1 कार!

9/3/2020 6:22:31 PM

ऑटो डैस्क: भारतीय बाजार में पैसेंजर व्हीकल सेग्मेंट में मारुति सुजुकी का दबदबा पहले से ही बरकरार है। अब तक देश में छोटी कार Maruti Alto का जलवा रहा है, लेकिन अगस्त महीने में Maruti Swift ने इस छोटी कार को भी पछाड़ दिया है, जिसके बाद Swift देश में सबसे ज्यादा बेची जाने वाली कार बन गई है। कंपनी ने अगस्त में कुल 14,869 यूनिट्स की बिक्री की है जोकि पिछले साल के इसी महीने के मुकाबले 19% ज्यादा है। पिछले साल के अगस्त महीने में इस कार के महज 12,444 यूनिट्स की बिक्री हुई थी।

मारुति की छोटी कार अल्टो लंबे समय से पहले पायदान पर ही रही है, लेकिन इस बार अगस्त महीने में यह कार खिसक कर दूसरी पोजिशन पर आ गई है। बीते अगस्त महीने में कंपनी ने इस कार के कुल 14,397 यूनिट्स की बिक्री की है जोकि पिछले साल के अगस्त महीने के मुकाबले 42% प्रतिशत ज्यादा है। पिछले साल के अगस्त महीने में कंपनी ने कुल 10,123 अल्टो कारों को बेचा था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static